प्री.बी.एड. (Pre B.Ed.) एवं प्री.डी.एल.एड. (Pre D.El.Ed.)
प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के सम्बंध में विज्ञप्ति
EXAM
4/5/20251 min read


छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर को संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छग शंकर नगर, रायपुर द्वारा पत्र क्र./शिक्षक शिक्षा/5-23/बी.एड./प्रवेश/2025-26/359, दिनांक 21.01.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 में प्री.बी.एड. एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उक्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन देने हेतु संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे -
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
Updates
Subscribe for job alerts and live mock tests.
© 2025. All rights reserved.
Email : info@jobislife.com